Menu
blogid : 4238 postid : 1127413

शोभना सम्मान-2015 का होगा आयोजन

सुमित के तड़के - SUMIT KE TADKE
सुमित के तड़के - SUMIT KE TADKE
  • 196 Posts
  • 153 Comments

हर वर्ष की भांति इस बार भी शोभनावेलफेयर सोसाइटीशोभना सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है। यह सोसाइटी द्वारा आयोजित तीसरा सम्मान समारोह है। इस बार भी सोसाइटी द्वारा देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में अपना सक्रिय योगदान देनेवाले सुधीजनों को शोभना सम्मान-2015 से विभूषित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह दिनांक 9 जनवरी, 2016 को नई दिल्ली में प्रगति मैदान में आयोजित होनेवाले विश्व पुस्तक मेले में लेखक मंच पर दोपहर 2.30 से सांय 4 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. हरीश नवल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता चर्चित व्यंग्यकार एवं व्यंग्ययात्रा पत्रिका के संपादक डॉ. प्रेम जनमेजय करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे वरिष्ठ साहित्यकार प्रताप सहगल एवं के.के. बिड़ला फाउन्डेशन के निदेशक प्रो. सुरेश ऋतुपर्ण तथा सानिध्य रहेगा शोभना वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा शोभना तोमर का। सम्मान समारोह का संचालन युवा साहित्यकार सुमित प्रताप सिंह करेंगे। इस अवसर पर युवा साहित्यकार सुमित प्रताप सिंहकी चौथी पुस्तक ‘सावधान पुलिस मंच पर है’ का विमोचन भी किया जाएगा।

संस्था परिचय : –

शोभना वेलफेयर सोसाइटी एक रजिस्टर्ड स्वैच्छिक संस्था है, जो दिल्ली और दिल्ली के आसपास व भारत में लोगों के जनकल्याण हेतु कार्यरत है। यह समाज के प्रति समर्पित लोगों का एक संयुक्त प्रयास है जो इस स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से कार्यरत हैं ताकि इस समाज से लोगों को सभी प्रकार के अन्याय व शोषण से मुक्ति मिल सके और समाज के वंचित व निर्बल वर्ग (विशेषतः युवा, स्त्रियाँ व बच्चे) को हर संभव सहायता प्रदान की जा सके। संस्था का मुख्य उद्देश है इन लोगों का सशक्तिकरण करना, जिससे कि संस्था के संयुक्त प्रयास से ये अपनी समस्याएं स्वयं ही सुलझाने योग्य बन सकें। ध्यातव्य हो कि शोभना वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना सन 2007 ईसवी में हुई है और यह Society Registration Act XXI of 1860 ( Regd. No. S/60158/2007) के अंतर्गत रजिस्टर्ड है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh