Menu
blogid : 4238 postid : 1110086

कविता : रावण तुमको मरना होगा

सुमित के तड़के - SUMIT KE TADKE
सुमित के तड़के - SUMIT KE TADKE
  • 196 Posts
  • 153 Comments

त्रेता युग में
जब श्री राम ने रावण पर
अंतिम प्रहार किया होगा
तब रावण ने अट्टहास लगा
श्री राम से शायद बोला हो
हे राम सुनो
ये युग है तुम्हारा
सबके हृदय में
बस बसे तुम्हीं हो
इसलिए नहीं टिक पाया
समक्ष तुम्हारे ये रावण
किन्तु द्वापर युग के बाद
आएगा युग कलि का
तब मैं वास करूँगा
हर प्राणी के मन-मस्तिष्क में
तब देखूँगा कि कैसे
कर पाओगे अंत मेरा तुम
सुन वचन रावण के
श्री राम ने शायद
कुछ ऐसा बोला होगा
हे रावण मुझको है
विश्वास अपनी संतति पर
जिस भी युग में तुम
उपजने का यदि
करोगे साहस तो
मेरी संतति मेरे रूप को
आत्मसात कर अपने भीतर
करेगी बार-बार
संहार तुम्हारा
हर युग में ही होगा तुमको
राम के हाथों ही मरना।
लेखक : सुमित प्रताप सिंह
sumitpratapsingh.com
*चित्र गूगल से साभार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Faiz AlamCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh