Menu
blogid : 4238 postid : 855023

आम आदमी नहीं गुंडे हैं आप

सुमित के तड़के - SUMIT KE TADKE
सुमित के तड़के - SUMIT KE TADKE
  • 196 Posts
  • 153 Comments

खबर है कि शुक्रवार की रात लगभग 1000 आप कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी के दो विधायकों संजीव झा और अखिलेश त्रिपाठी ने बुराड़ी थाने में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर प्रधान एन्कलेव यमुना पुश्ता के पास 13-14 साल के दो किशोर घूम रहे थे। तभी बुराड़ी के दो युवक उन दोनों किशोरों के पास पहुँचे और उनमे से एक युवक ने उन किशोरों से कहा उसका पर्स रास्ते में गिर गया है और उसे शक है कि पर्स उनके पास है। जब किशोरों ने पर्स पास होने से इंकार किया तो युवकों ने उन दोनों को बाइक पर बिठाकर अगवा कर लिया। कुछ देर बाद उन्होंने एक किशोर को छोड़ दिया। किशोर ने अपने परिजनों को इस बारे में सूचित किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बावजूद इसके दोनों किशोरों परिवारवाले लगभग चालीस आप कार्यकर्ताओं के साथ थाने जा धमके और पुलिस से डिमांड रखी कि आरोपियों को उन्हें सौंप दिया जाए ताकि वे अरब संस्कृति को अमल में लाते हुए फैसला ऑन दि स्पॉट कर डालें। जब पुलिस ने ऐसा कुछ करने से इंकार किया तथा आरोपियों को भारतीय क़ानून प्रक्रिया के अनुसार दंड दिए जाने को कहा, तो लोकतंत्र के तथाकथित प्रहरी अर्थात आप कार्यकर्ता भड़क उठे। आप कार्यकर्ताओं की विधिवत सूचना पर उस क्षेत्र के विधायक संजीव झा थाने जा पहुँचे और उन्होंने दादागिरी दिखाते हुए पहले तो थाने के मेन गेट पर खड़े संतरी की कॉलर पकड़ कर उसे धमकाया फिर उसे थप्पड़ मारने और उसकी औकात बताने की धमकी भी दी। कुछ समय बाद मॉडल टाउन के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी भी इस पावन कार्य में अपनी आहुति देने आ पहुँचे। धीमे-धीमे लगभग एक हजार आप के तथाकथित वीर थाने के बाहर एकत्र हो गए। इसके बाद उन सभी ने मिलकर लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हुए ए.सी.पी. के सामने रखी कुर्सियाँ उठाकर फैंकनी आरम्भ कर दीं तथा तोड़फोड़ एवं पथराव करना शुरू कर दिया। आप के दोनों विधायकों एवं उनके अनुगामी कार्यकर्ताओं के इस कार्य को देखकर दिल्ली कह रही है “माफ़ कीजिये आम आदमी नहीं गुंडे हैं आप।“

लेखक : सुमित प्रताप सिंह

http://sumitpratapsingh.com/

Tags:      

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh